आईएमए ने किया हवन, कन्या पूजन और फ्री ओपीडी का शुभारंभ

69 Views

आईएमए का कदम समाज में जरूरतमंदों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण: धर्मेंद्र भारद्वाज

मेरठ। शुक्रवार को नवमी पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आईएमए के सभागार में हवन, कन्या पूजन और फ्री ओपीडी का शुभारंभ किया। इस दौरान अध्यक्षा डा. अनुपम सिरोही एवं सचिव डा. सुमित उपाध्याय मौजूद रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य श्री ने सत्यकाम स्कूल की 15 बालिकाओं के साथ मिलकर मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ करके की। इसके बाद कन्याओं को भोज कराकर पूजा संपन्न की गई। आईएमए की अध्यक्षा अनुपम सिरोही ने अपने संबोधन में कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आईएमए मेरठ के गौरव और सामाजिक सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रार्थना की है। संकल्प लिया है कि आईएमए नर सेवा नारायण सेवा के नए आयामों की ऊँचाइयों को छू सके। समाज की सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में आईएमए की भूमिका महत्वपूर्ण है। संगठन इसे और भी मजबूत बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। हवन और पूजन के उपरांत मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने फ्री ओपीडी का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आईएमए का यह कदम समाज में जरूरतमंदों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने संगठन को बधाई देते हुए कहा कि आईएमए की यह पहल समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगी। खून की जॉचे डा. रेनु काम्बोज ने अपने क्लीनिक पर निशुल्क करायी।

61 कन्याओं का निशुल्क परिक्षण किया

कैम्प में 61 कन्याओं का निशुल्क परिक्षण किया गया। समाजिक व सांस्किृति अध्यक्ष डा. वीपी कटारिया ने कन्या धन को अन्य ना ना प्रकार के पुरस्कार दिए, खेल-कूद व शारिरीक गतिविधि अध्यक्ष डा. विजय सिंह ने रस्सी कूदने की व बैडमिटन के रैकट देकर कर बच्चों को शारिरिक व्यायाम के विषय में बताया।

इनका रहा विशेष योगदान

पर्यावरण की सचेत मुहिम में डा. तरूण गोयल, अध्यक्ष हरीतिमा (डॉ. द्वारा पर्यावरण के लिए चलाए गए एनजीओ) का विशेष योगदान रहा।

Share News