मुंबई। रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. इसी बीच टाटा मोटर्स के कर्मचारी भी रतन टाटा को याद कर भावुक हो गए। कर्मचारियों ने उन्हें पिता तुल्य बताते हुए उनकी सादगी के कई किस्से भी सुनाए।
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया. पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रात साढ़े 11 बजे अंतिम सांस ली. रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में दुख की लहर है। उनके निधन से टाटा मोटर्स के कर्मचारी भी काफी दुखी हैं। टाटा मोटर्स के कर्मचारियों ने कहा, आज का दिन हमारे लिए बेहद दुखद है, हमने कभी नहीं सोचा था कि कभी ये दिन भी आएगा। आज हमें ऐसा लग रहा है कि हमने अपने भाई या पिता को खो दिया।
टाटा मोटर्स, पिंपरी चिंचवाड़ के महासचिव अजीत पायगुड़े ने कहा, टाटा मोटर्स के कई प्लांट हैं, लेकिन पुणे स्थान की अपनी एक अलग पहचान थी. जब रतन टाटा आते थे, तो सबसे पहले यूनियन से मिलने की बात करते थे. वे यूनियन का बहुत सम्मान करते थे। अजीत ने बताया, ”रतन टाटा ने अपनी नौकरी के आखिरी दिन कर्मचारियों के साथ भोजन करने की इच्छा जाहिर की। वह एक ‘देव पुरुष’ थे. आज मुझे ऐसा लग रहा है कि हमारे बीच से हमारा कोई रिश्तेदार और पिता-तुल्य चला गया है। हम उनकी विरासत को जारी रखना चाहते हैं। रतन टाटा ने जो यूनियन कर्मचारियों के लिए किया उसे हम नहीं भूलेंगे। उन्होंने कोरोना महामारी में लोगों के लिए फंड दिया, उन्होंने जो किया है, वह दिल से किया। हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते’
ये भी पढ़िए: रतन टाटा के डॉग “गोवा” ने भी दी श्रद्धांजलि
आरपीजी ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने दिग्गत उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, “यह भारत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हम सब अकेला महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे पदचिह्न और आदर्श छोड़े हैं जिनका हम अनुसरण करेंगे… उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए, इसके लिए दुनिया में उनसे अधिक योग्य कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है।”
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने कहा, “रतन टाटा जी सिर्फ एक उद्योगपति नहीं थे बल्कि एक प्रतिबद्ध व्यक्ति थे, उन्होंने जो कहा वो किया। उनकी स्मृति में हमने उद्योग रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर रतन टाटा उद्योग रत्न पुरस्कार कर दिया है और हम मुंबई में बनने जा रही सबसे बड़ी इमारत, उद्योग भवन का नाम भी रतन टाटा के नाम पर रख रहे हैं।”
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, “गोवा सरकार और गोवा की जनता की ओर से मैं उद्योगपति रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। रतन टाटा जी जैसे महान उद्योगपति ने औद्योगिक जगत में अपना और देश का नाम बनाया है… रतन टाटा ने स्टार्टअप इंडिया में निवेश करके कई युवाओं को औद्योगिक जगत से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया… वे अंत तक औद्योगिक जगत में सभी का समर्थन और मार्गदर्शन करते रहे…”
More Stories
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया
OnePlus 13 Series का ऐलान: 7 जनवरी 2025 को होगा लॉन्च
उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन: भारतीय शास्त्रीय संगीत का महान सितारा हमें छोड़ गया