डीएम ने की संचारी व दस्तक अभियान के कार्यों की समीक्षा

88 Views

जन सहभागिता के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं

बदायूँ । जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए प्रारंभ हुए संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियान को जन सहभागिता के साथ सफल बनाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को ग्रामीण ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले वीएचएनडी सत्रों को नियमित रूप से आयोजित करने तथा पुष्टाहार का वितरण आकांक्षात्मक ब्लॉकों के साथ-साथ अन्य सभी जगह शत प्रतिशत तौर पर कराने के लिए कहा। दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के एडीओ पंचायत आदि अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई, झाड़ी की कटाई, फॉगिंग व छिड़काव आदि कराने के लिए कहा तथा नगरीय क्षेत्र में नगर निकाय के अधिकारियों को भी समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान जिला स्तरीय टास्क फोर्स व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकों के बारे में जानकारी ली। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित कर संबंधित कार्मिकों व अधिकारियों का संवेदीकरण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के माइक्रो प्लान उपलब्ध होने की जानकारी प्राप्त की। जिस पर बताया गया कि सभी विभागों के माइक्रो प्लान स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गए हैं। जिलाधिकारी ने स्कूल व कॉलेजों में प्रार्थना के समय छात्र छात्राओं को संचारी रोग के बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए कहा ताकि वह अपने माता-पिता व आस पड़ोस में भी इस संबंध में जागरूकता उत्पन्न कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा, जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ इन्दु कान्त वर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर व कार्मिक उपस्थित रहे।

Share News