21 Views
बदायूं – मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पन्नालाल इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगता स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी में सुनिश्चित की गई वही बालिका वर्ग पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगता की गई जिसमे पन्ना लाल नगर पालिका इंटर कॉलेज सहसवान बदायूं छात्र एवं छात्राओं का राज्य स्तर के लिए जूनियर वर्ग अब्दुल कबी,कुमारी कुमकुम,कुमारी तान्या,कनिष्क महेश्वरी,सब जूनियर वर्ग कुमारी आरिबा,दिव्यांश,मो सोहिल के लिए चयन किया गया पी.टी.ए श्रेष्ठजीत शाक्य,बॉक्सिंग कोच अवनीश सक्सेना,प्रधानाचार्य सुजीत सिंह के कार्यकाल में सुनिश्चित की गई प्रधानाचार्य सुजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और विशेष सहयोग भी किया।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित