एकेसी वर्ल्ड बजाज ने अयोजित किया स्वरोजगर मेला एवं ऑटो प्रदर्शनी।

44 Views

म्याऊं/ बदायूं ।  एकेसी वर्ल्ड बजाज (ऑटो के अधिकृत विक्रेता) दातागंज तिराहा बदायूं के द्वारा विकासखंड म्याऊं की मुख्य बाजार में स्वरोजगार मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम को देवेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन हरीश कुमार के द्वारा किया गया इसमें मुख्य अतिथि केसी शाक्य ब्लॉक प्रमुख एवं विशिष्ट अथिति म्याऊं ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ओमेंद्र प्रताप सिंह रहे । मुख्या अथिति और विशिष्ठ अथिति को बुके देकर देवेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा स्वागत किया गया , कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राहको को देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि बजाज आटो द्वारा नया मॉडल लॉन्च किया गया है जो कि इलेक्ट्रिक से संचालित है जिसको 4:30 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और 278 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है जिसकी मैक्सिमम स्पीड 54 किमी प्रति घंटा है ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित ग्राहको को बताया कि अब हमारे क्षेत्र के जो भी युवा या ग्रामीण बेरोजगार हैं उनको शहर से बाहर या अन्य राज्यों में काम करने जाने की आवश्यकता नहीं है वह कम से कम पैसा लगाकर अपने स्वरोजगार को अपने ही कस्बा और शहर में स्थापित कर सकते हैं। ब्लाक प्रमुख ने बजाज के प्रोडक्ट को बहुत सराहा । कार्यक्रम में 10 बुकिंग की गई एक वाहन की डिलीवरी की गई कार्यक्रम में विशाल सागर, संदीप कुमार,हरीश कुमार,अतुल कुमार, विशेष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Share News