सड़क हादसे में घायल फौजी की पत्नी की हुई मौत

146 Views

हसनगंज उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजपाल पुर गांव निवाशी बालेंद्र प्रताप यादव 25 वर्ष पुत्र अवधेश यादव 2020 में फौज में भर्ती हुआ था। जो लखनऊ में रहकर आर्मी कैंट में नौकरी कर रहा था। रविवार को अपनी पत्नी मनीषा 23 वर्ष के साथ सफीपुर थाना क्षेत्र के बृजपालपुर भैंसहरा गांव जा रहा था अभी यह मोहान बांगरमऊ मार्ग के मंहुआ चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक से भिडंत हो गई। जिसमे पति पत्नी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया जहा पर डॉक्टर ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया।वही फौजी के मामूली चोटे आई है।

 

मृतका के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि बीते 13 दिसंबर 2023 को ही बेटी की शादी हुई थी। रविवार को छुट्टी लेकर दामाद बेटी के साथ सफीपुर घर जा रहे थे। शाम 5 बजे फिर ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। मृतका मनीषा दो बहने थी जिसमें बड़ी बहन शालिनी की भी शादी हो गई है छोटा भाई हिमांशु 17 वर्ष अभी अविवाहित है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि दो बाइकों की भिड़ंत में फौजी की पत्नी की मौत हुई है। शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

Share News