दुकान की दीवार काटकर नगदी समेत 3.19 लाख की चोरी

46 Views
म्याऊं : चोरों ने थाना अलापुर क्षेत्र में हनुमान गढ़ी के पास शिवाला की दुकान की दीवार काट ली और लाखों की चोरी करके ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और न ही चोरों को पता लगाया।
शहर के मोहल्ला नेकपुर निवासी शिवकुमार गुप्ता कस्बा म्याऊं में शिवाला के तेल की दुकान चलाते हैं। जहां वह तेल खरीदते व बेचते हैं। 3 अक्टूबर की रात चोरों ने उनकी दुकान की दीवार पीछे से काट ली। अगले शिवकुमार गुप्ता दुकान खोलने पहुंचे तो दीवार कटी देखी। भीतर देखा चोर 285 किग्रा शिवाला, 15 किग्रा पिपरेटा, 3660 रुपये नगद गायब थे। व्यापारी ने पुलिस को दुकान से नगदी समेत 3 लाख 19 हजार की चोरी की जानकारी दी। व्यापारी का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई की बजाय इसे ड्रामा बताया। व्यापारी ने थाना पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
Share News