गीजुभाई बधेका राष्ट्रीय सम्मान 2024 से पुरस्कृत हुए उन्नाव के छह शिक्षक

169 Views

उन्नाव: लखनऊ के एक प्रतिष्ठित होटल में आज गीजूभाई राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2024, समारोह का आयोजन हुआ। देश के अलग अलग कोने से आए कुल 84 शिक्षकों को विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों, विशिष्ट उल्लेखनीय कार्यों एवम साहित्य लेखन के माध्यम से विशिष्ट पहचान बनाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश के संस्थापक प्रमोद दीक्षित मलय एवम गिजूभाई राष्ट्रीय सम्मान के संयोजक दुर्गेश्वर राय ने मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में उन्नाव के औरास स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा के सहायक शिक्षक डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, सिकंदरपुर कर्ण के कंपोजिट कटरी पीपरखेड़ा की डॉ रचना सिंह, सफीपुर के गहोली की रेखा कुशवाहा, हसनगंज के यूपीएस मोइद्दीनपुर की पूनम वर्मा एवम अंजू रंजना के साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवलगंज की शिक्षिका प्रीति भारती रहीं।

 

कार्यक्रम की थीम शैक्षिक संवाद मंच के थीम के आधार पर ‘विद्यालय बने आनंद घर’ रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीबंधु कुशावर्ती ने की। मुख्य एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ जाकिर अली रजनीश एवम दुर्गेश्वर राय रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक प्रमोद दीक्षित मलय एवम प्रीति भारती ने किया। संस्थापक प्रमोद दीक्षित ने बताया की गिजूभाई की नीतियों से प्रेरणा लेकर विद्यालय विकास योजनाओं और परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पुस्तक, नदी बहने लगी हैं’ एवम बाल पत्रिका बाल उमंग का लोकार्पण भी हुआ। शिक्षक डॉ प्रदीप वर्मा और उन्नाव की एसआरजी डॉ रचना सिंह ने बच्चों के बेहतर कल के लिए की जा रही तैयारियों पर प्रकाश डाला।

Share News