लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

55 Views

मुरादाबाद। बीते दिनों महानगर मे सदर कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े हुई लाखों रुपये की लूट का चार दिन बाद शनिवार को कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया है।

 

पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से तीन लाख रुपये की नकदी, दो तमंचे और लूट में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की हैं। बता दे की 30 सितंबर की दोपहर कोतवाली इलाके स्थित प्रिंस रॉड पर चड्डा कंपनी के कर्मचारी संजीव से अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।

 

लूट की घटना ने हड़कंप मच गया था। लुटेरों की फोटो सीसीटीवी में कैद होने के बाद मुरादाबाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तुषार, अमित, अर्जुन और अभिषेक को तीन लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खगाल रही हैं।

Share News