प्रेमी के पाव-भाजी डोसा खाया.. फिर प्रेमी पर तेज़ाब से भरा ग्लास उड़ेल दिया

333 Views

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ में पति द्वारा तलाक देकर छोड़ी गई प्रेमिका वर्षा ने अपने डेढ़ दशक से चल रहे प्रेम संबंधों में आई खटास के बीच प्रेमी विवेक को रेस्टोरेंट बुलाया। वहां पर दोनों ने पाव भाजी डोसा खाया। यहीं पर दोनों में कहासुनी हुई और बातचीत के दौरान युवती ने विवेक पर तेज़ाब से भरा स्टील का ग्लास फेंक दिया। जिसमें युवती, प्रेमी युवक व रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी भी तेज़ाब से झुलस गए।

 

दरअसल, वर्षा ने पुलिस को बताया कि प्रेमी विवेक उसका 11 वी क्लास से दोस्त है। और वह उसकी शादीशुदा जिंदगी को भी खराब कर चुका है। उसी की वजह से पति ने तलाक दे दिया है और अब वह ब्लेक मेल करता है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह विवेक से तंग आ चुकी थी जब ज्यादा ही परेशान हो गई तो उसने यह कदम उठाया है। इधर अस्पताल में एडमिट विवेक ने इस घटना के पीछे अज्ञात बदमाशों को जिम्मेदार ठहराया है। उसने पुलिस को बताया की वर्षा ऐसा नहीं कर सकती। वहीं वर्षा ने खुद ही पुलिस चौकी पहुंच जुर्म का इकबाल किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share News