ग्रामीणों ने चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन प्रदर्शन।

166 Views

भास्कर टुडे.. मुरादाबाद मण्डल

अमरोहा। तहसील हसनपुर थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव में चकफैरी के ग्रामीणों ने शुक्रवार को चकबंदी के दौरान चक हटाकर किसी दुसरे व्यक्ति का चक लगाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी करी ग्रामीण राधेश्याम का कहना है कि प्रार्थी की ग्राम आदमपुर में स्थित गाटा सं० 340 में कृषि भूमि है। गाटा सं0 340 आदमपुर चकफेरी मार्ग पक्की सड़क पर स्थित है। जिसमे उक्त आदमपुर निवासी एक व्यक्ति की जोत 2 बीघा है लेकिन चक 8 बीघा भूमि का लगवा लिया है। जिससे प्रार्थी की मूल जोत व अन्य परिवारजनों की कीमती भूमि जोकि पक्की सड़क के किनारे आ रही है उक्त व्यक्ति ने चकबंदी अधिकारियों से हमसाज होकर अपना चक प्रार्थी व प्रार्थी के परिवारजनो की कीमती भूमि को हटाकर गाटा सं0 340 पर बनवा लिया है। गाटा स० 340 में प्रार्थी का पुराना कुँआ है व सफेदा के 30-40 पेड़ है। प्रार्थी ने अपना चक गाटा सं 340 पर लगवाने हेतु निगरानी न्यायालय डी०डी०सी० अमरोहा के समक्ष योजित की थी। जिसमें सुनवाई के दौरान गाटे का स्थल निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया गया, स्थल निरीक्षण पर जाने के लिये प्रार्थी से एक अधिकारी के पेशकार व स्टेनों ने प्रार्थी से कहा कि स्थल निरीक्षण जाने के लिये 50 हजार रूपये का खर्चा आयेगा, प्रार्थी किसी तरह व्यवस्था करके 50 हजार रूपये लेकर पेशकार व स्टैनो के पास गया तब
डीडीसी के पास लेकर गये और प्रार्थी से उपरोक्त डीडीसी साहब के पेशकार तथा स्टैनो ने 50 हजारू रूपये ले लिये। प्रार्थी को स्थल निरीक्षण पर जाने का आश्वासन दे दिया कि बीते 30.09.2024 तक आपका स्थल निरीक्षण हो जायेगा। आज तक न तो स्थल निरीक्षण हुआ है और प्रार्थी की पत्रावली । निगरानी एक पक्षीय सुनकर दिनाक 01.10.2024 को विपक्षी के पक्ष में आदेश कर दिया, जब प्रार्थी के विरूद्ध आदेश निगरानी में हुआ तो प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि प्रार्थी से पैसे लेने के बाद भी प्रार्थी का न तो स्थल निरीक्षण हुआ और न ही गुण दोषों के आधार पर निस्तारण हुआ, उपरोक्त तीनों लोगो ने प्रार्थी के न तो पैसे लौटाये और न ही प्रार्थी का चक मूल जोत गाटा सं 340 पर लगाया, जब प्रार्थी ने अपना काम न होने पर उक्त लोगों से कहा कि हमारे पैसे वापस करो तो उक्त लोगो ने प्रार्थी को धमकी दी कि तेरी भूमि को खुर्द बुर्द कर देगे, तुझे झूठे मुकदमें में फंसा देंगे। अगर तूने कहीं हमारी शिकायत की तो प्रार्थी तभी से काफी परेशान है, प्रार्थी ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई प्रदर्शन करने वालों में राधेश्याम, तोताराम, गुड्डू ,इमरत, हरवीर ,मनवीर ,चंद्रपाल, बिजेंदर, मंगलू ,आरती, संता, शकुंतला, प्रेम, सुमन, भोलू, नेमपाल आदि मौजूद रहे

Share News