कर्ज ना देना पड़े तो भाजपा नेता ने रची किडनैपिंग की साजिश

328 Views

मुज़फ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना से कथित रूप से किडनेप भाजपा नेता राजेश संगल को पुलिस ने अयोध्या से बरामद कर लिया है। राजेश संगल का मोबाइल जंगल में लावारिस मिला था। परिवार ने अपहरण की आशंका जताई थी। अब पुलिस ने राजेश को अयोध्या से बरामद कर लिया।

ये भी पढ़िए: पति को छोड़कर आशिक के साथ रह रही थी बेटी, इज्जत की खातिर मायके वालों ने कर दी बेटी की हत्या

पुलिस ने खुलासा किया कि व्यापारी व बीजेपी नेता राजेश संगल को बिजनेस में घाटा हो गया था। लोगो से ब्याज पर पैसा लेकर प्लॉट खरीदे थे। लोगो से उधार पैसा लेकर ब्याज में चुका दिया। अब मोटा क़र्ज़ हुआ तो यह ड्रामा रचा ताकि लोग भूल जाए। लेकिन बीजेपी नेता को पुलिस टीम ने अयोध्या से बरामद कर लिया है।

Share News