नवरात्र के प्रथम दिन शक्तिपीठ में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

123 Views

 

बदायूँ । मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जनपद के मंदिरों/शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस के अवसर पर शक्तिपीठ नगला मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं आदि ने सराहा व सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों का रस भोर होकर आनंद लिया। गिरधर एंड पार्टी दल द्वारा दुर्गा पाठ, भजन कीर्तन व हनुमान चालीसा आदि का पाठ कराया गया।

इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा लागू किए गए कानून का प्रचार प्रसार भी किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व आमजन मौजूद रहे।

Share News