जिलाधिकारी ने गाँधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डालकर लोगों से अपने जीवन में अनुकरण करने हेतु अपील की

193 Views
जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर किया नमन


 बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस 2 अक्तूबर के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर चित्रों का अनावरण तथा माल्यार्पण किया तथा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों/ आदर्शों पर प्रकाश डालकर लोगों से इसे अपने जीवन में अनुकरण करने हेतु अपील की । इस अवसर पर दोनों महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर बधाई दी।
इस अवसर पर अपने उदबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि गाँधी जी ने सत्य अंहिसा व प्रेम का पाठ पढ़ाया लेकिन वर्तमान में देखने में आता है कि लोग आपसी वैयमनस्य के कारण एक-दूसरे की झूठी शिकायतें करते हैं। धर्म/जाति व सम्पति आदि को लेकर हिंसा करते हैं ऐसे में गांधी जी के द्वारा दिखाए गये सत्य अंहिसा के मार्ग को भूल जाते हैं, ऐसा करना उचित नहीं है। हमारे पूर्वजों ने जो हमें राह दिखाई है हमें उस पर चलना चाहिए। समस्त अधिकारी व कर्मचारी के पास जो आवेदक आते हैं उनकी समस्याओं को निदान करें उनमें किसी प्रकार का भेदभाव ना करें और अनावश्यक किसी आवेदक को बार-बार ना दौड़ायें, यह भी एक प्रेम का परिचायक है।
लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि श्री जवाहर लाल नेहरू के बाद भी शास्त्री जी प्रधानमंत्री बने। उनके मार्ग दर्शन में पाकिस्तान से लड़ाई लड़ी गई और हम विजयी हुये। उन्होंने देश को आगे ले जाने के लिये कार्य किया तथा जय जवान-जय किसान का नारा दिया। इस अवसर पर द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा वैष्णव वचन, रघुपति राघव राजा राम व शास्त्री जी पर आधारित गीतों का गायन किया गया। जिलाधिकारी ने प्रस्तुतीकरण करने वाली छात्राओं- वंदिता शर्मा, सेजल, संजना साहू, सौम्या कसौधन, वैष्णवी गुप्ता, गौरी सक्सेना, वैष्णवी राठौर, सय्यदा मांहिना फातिमा व कृतिका मिश्रा तथा शिक्षका श्रुति प्रज्ञानन, सहायक देवेन्द्र कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार, चकबंदी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share News