नगर निगम बरेली द्वारा मनाया गया स्वच्छ भारत दिवस

156 Views
स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को बरेली का स्वच्छता सितारा घोषित किया
स्वच्छता ही सेवा के पखवाडे़ व 155 घण्टे का महा सफाई अभियान हुआ सफल
बरेली। विगत वर्षों की भांति शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी नगर निगम बरेली द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत स्वच्छता का पखवाड़े का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की स्वच्छता में भागीदारी, नगर की सम्पूर्ण स्वच्छता एवं सफाईमित्रों के स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित करना है एवं श्रमदान, एक पेड़ माँ के नाम, ‘‘कचरे से कलाकारी’’ वेस्ट टू आर्ट-प्रदर्शनी, स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ घर माडल घर, मेरा ऑफिस, स्वच्छ ऑफिस, स्वच्छता कर्मियों को प्रशिक्षण देना और उन्हें स्वच्छता किट प्रदान करना, स्वस्थ्य शिविर आयोजित करना, सरकारी योजनाओं से जोड़ना, स्वच्छता में एकता, शौचालय स्वच्छ, बरेली स्वास्थ्य, अबकी बार, ट्रिपल-आर, स्वच्छता महोत्सव, सांस्कृतिक महोत्सव-ज़ीरो वेस्ट स्ट्रीट फूड्स, अलविदा प्लास्टिक – बरेली का नारा, प्लास्टिक से किनारा, सफाईगिरी अभियान (155 घंटे का मेगा स्वच्छता अभियान), बरेली की स्वच्छता रैली, श्रमदान, सम्मान और मान्यता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में शासन के दिशानिर्देशानुसार नगर निगम बरेली द्वारा स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया जिसका शुभारम्भ माननीय महापौर जी द्वारा चौकी चौराहा स्थित गांधी पार्क में ध्वजारोहड़ किया एवं गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धाजंलि अर्पित की गयी। जिसके उपरान्त कस्तूरबा गांधी बालिका कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
तत्पश्चात् नगर निगम बरेली कार्यालय में स्वच्छता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत वार्डों में स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों के अनुसार स्वच्छ वार्ड चिन्हित किये गये जिसमें प्रथम जनकपुरी वार्ड 50, द्वितीय इन्दिरा नगर वार्ड 23, तृतीय आवास विकास वार्ड 67 रहा, जिनको पार्षदों, कर्मचारीगण, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को बरेली स्वच्छता का सितारा के रूप में सम्मानित किया गया व स्कूलो में स्वच्छता हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले आलोक पटेल एवं अशरफ अली और स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत वेस्ट टू आर्ट प्रदशर्नी, स्वच्छता रैली, स्कूलो में विशेष सफाई अभियान में प्रतिभाग करने वाले लोगों को पुरुष्कृत एवं सम्मानित किया गया।
जिसके उपरान्त महापौर उमेश गौतम, अपर नगर आयुक्त, नगर आयुक्त, संयुक्त नगर आयुक्त, पर्यावरण अभियन्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य अधिकारीगण द्वारा स्वच्छता का महासफाई अभियान कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया गया तथा महापौर जी द्वारा स्वच्छता कर्मियों को उनके कार्यों के प्रति प्रोत्साहित किया गया एवं महापौर द्वारा स्वच्छता कर्मियों को 155 घण्टे महासफाई अभियान के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में निरन्तर कार्यरत रहने हेतु उनके कार्य की सराहना की तथा बरेली को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाये रखने हेतु आभार व्यक्त किया गया।
वार्ड 38 सराय तलफी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर वासियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें माननीय महापौर जी, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अमृत योजना के तहत शहर में ब्रांच सीवर एवं हाउस कनेक्शन की योजना पूर्ण होने के उपरान्त  प्रधान मंत्री द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
बरेली नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी चिहिन्त ब्लैक स्पॉट की साफ-सफाई व सौन्दर्यकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। जिसकें उपरान्त नगर निगम बरेली की स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा बरेली की स्वच्छता की रैली का आयोजन किया गया जिसमें निगम के अधिकारीगण, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के ब्रांड एंबेसडर मोहित शर्मा और  एसबीएम टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा गाँधी उद्यान पार्क में ब्रांड एंबेसडर मोहित शर्मा द्वारा शपथ दिलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वच्छ भारत दिवस के कार्यकम महापौर, कैंट विधायक, उप सभापति नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त महोदय, संयुक्त नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पर्यावरण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता व अन्य अधिकारीगण  उपस्थित रहे।
Share News