गाँधी एवं शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर अनाथालय में भोजन वितरण कर समाज सेवा को किया सार्थक

263 Views

बरेली। ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी / माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी / महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह के प्रथम दिन पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बरेली चौकी चौराहा स्थित मदर टेरेसा अनाथालय पर दिव्यांग एवं मंद बुद्धि जनों को फल, मिष्ठान, भोजन वितरण एवम जलपान करा कर सही मायनों में पितृ पक्ष में समाज सेवा को संगठन परिवार की ओर से सार्थक किया गया।

इस अवसर पर संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि दिव्यांग एवं मंद बुद्धि जनो की सेवा ही सच्ची सेवा हैं। संगठन परिवार जनसेवा के कार्य पिछले 38 वर्षों से निरंतर करता आ रहा है और आजीवन करता रहेगा साथ ही युवा पीढ़ी से गाँधी एवं शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की। इस अवसर पर सरंक्षक सी एल शर्मा,अनुपम कपूर, मोहम्मद नवी, वी पी खंडेलवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरताज हुसैन, कनिष्क शर्मा, मनीष रस्तोगी, अंकुर सक्सेना, राजेंद्र गुलाटी, सी ए विनीश अरोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष विशेष कुमार, अभिषेक सक्सेना,गोविंद सैनी, चंद्रभान सिंह रत्नाकर, मुकेश कुमार सक्सेना, संजीव सक्सेना, डिम्पल मेंदीरत्ता, पूनम सक्सेना, आरती सक्सेना, हरजीत कौर, रवि सक्सेना, अखिलेश शर्मा, ऋषि रंजन सिंह, सचिन श्याम भारतीय, धीरज कुमार, परवेज मियां आदि का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विज्ञापन

इस अवसर पर मदर टेरेसा अनाथालय की सिस्टर्स ने संस्था परिवार के समाजसेवा के लक्ष्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन प्रदेश संयोजक सचिन श्याम भारतीय एवम रंगकर्म युवा शाखा अध्यक्ष रवि सक्सेना ने किया। अन्त में आभार संरक्षक सी एल शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि कल दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को गाँधी एवं शास्त्री की जयंती समारोह के दूसरे दिन ध्वजारोहण, विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह,संकल्प/शपथ के साथ संस्था परिवार के लक्ष्य श्री गँगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान विषय पर चर्चा प्रात 9 बजे से संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस, इम्पीरियल सिनेमा के पीछे, सिविल लाइंस, बरेली के प्रांगण में की जायेगी।

Share News