कानपुर। जनपद में तुलसीनगर स्थित नामी नीट कोचिंग सेंटर में टीचर व छात्रा के अश्लील हरकत के सीसी वीडियो मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब लड़की ने कोर्ट में अपने बयान में कहा की वीडियो में दिख रहे शिक्षक साहिल उसे सहारा देकर वाशरूम तक ले गए थे। उसे उल्टिया आ रही थी। शिक्षक ने उसकी हेल्प की। कोई छेड़छाड़ नहीं की।
इस मामले में टीचर साहिल जेल में है। कोचिंग सेंटर संचालक आशीश श्रीवास्तव ने यह सीसी फुटेज़ पुलिस को देते हुए FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल साहिल को जेल भेज दिया था। टीचर साहिल ने पुलिस को बताया था की वह 97 लाख वार्षिक के पैकेज पर जॉब करता था। आशीश यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 30 लाख सालाना लेने का दबाव बना रहा था। तब पुलिस ने साहिल की बात का संज्ञान नहीं लिया। मगर अब कोर्ट में पूरे केस की पोल खुल गई। बयान के बाद कोचिंग सेंटर के बाहर हिन्दू संगठन से जुड़े लोगो ने लव जेहाद का आरोप लगाकर टीचर साहिल सिद्दीकी का पुतला फूंका। जिस पर कोचिंग कर रहे सैंकड़ो छात्र पुतला फूँकने वाले कार्यकर्ताओ से भिड़ गए। उन्होंने कहा की वे पढ़ेंगे तो अपने टीचर से ही? अन्यथा फीस वापस की जाए। काका नगर पुलिस ने बच्चो की समस्या निस्तारण के लिए कोचिंग सेंटर संचालक को 3 दिन का समय दिया है।
Also Read: डेढ़ लाख का मोबाइल लेकर कर दिया डिलीवरी बॉय का मर्डर
दरअसल,4 दिन पहले तुलसीनगर निवासी नीट कोचिंग के संचालक आशीश श्रीवास्तव ने काकादेव थाने में FIR कराते हुए बताया था कि उन्हें दो दिन पहले एक बंद लिफाफा उनके नाम का ऑफिस में पड़ा मिला था, जिसे खोलने पर एक पेन ड्राइव निकली। उन्होंने जब पेन ड्राइव देखी, तो वीडियो में संस्थान के बायोलॉजी के शिक्षक साहिल एक छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहे थे। शिक्षक के रोमांस की करतूत बाथरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसी कैमरे की वीडियो वर्ष 2023 की है, सवाल यह है की 2 साल तक कोचिंग संचालक ने वीडियो को क्यों? दबाये रखा। इस मामले में हैरानी की बात यह है कि कोचिंग संचालक ने अपने टीचर के खिलाफ रिपोर्ट जरूर दर्ज करा दी है. लेकिन सवालों के घेर में वह भी है. क्योंकि अगर टीचर काफी दिनों से दूसरे धर्म की लड़कियों के साथ अश्लीलता कर रहा था तो कोचिंग संचालक को इसका पता क्यों नहीं चला. जबकि दावा किया जाता है कि कोचिंग में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित