शेरपुर कला में मांगों को लेकर भाकपा माले ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

176 Views
पूरनपुर। तहसील परिसर में 23 सितंबर को भाकपा माले ने धरना प्रदर्शन कर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। समाधान न होने पर एक अक्टूबर से ग्राम पंचायतों में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। उसके बाद भी अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते मंगलवार को ग्राम पंचायत शेरपुर कला के पंचायत घर में भाकपा माले ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसमें शेरपुर कला को टाउन एरिया बनाने की मांग की है।
गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है। राशनकार्ड सत्यापन के लिए आधार कार्ड संशोधन को लेकर लोग धक्के व अधिक पैसा खर्च कर रहे। इसलिए पंचायतों में आधार कार्ड केन्द्र लगाने की मांग की है। विधवा वृद्धा पेशन जिनकी बंद है वह चालू करने की मांग की है। गावों में खराब पड़ी लाइटें सही कराने की मांग की है। बढे हुए बिजली दरों को कम कराने की मांग की है। मनरेगा मजदूरों का बकाया भुगतान करने पर 200 दिन काम देने और मजदूरी बढ़ाने की मांग की है। गांव की खराब सड़कों व नालियों को ठीक कराने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
Share News