दो दिन में दें लोक सभा सामान्य निर्वाचन में प्रयोग हुए वाहन की लॉगबुक

17 Views

 

भास्कर टुडे /योगेश श्रीवास्तव 

बदायूँ । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अम्बरीश कुमार ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टी मूवमेंट एवं अन्य प्रयोग में लाए गए भारी, मध्यम एवं हल्के वाहनों की अधिकांश लॉगबुक निर्वाचन कार्यलय में जमा हो चुकी है, जिसमे लगभग 20 प्रतिशत भाडे का भुगतान हो चुका है। परन्तु अभी भी ऐसे कुछ भारी, मध्यम एवं हल्के वाहन है जिनकी लॉगबुक अभी तक निर्वाचन कार्यालय में भुगतान हेतु जमा नहीं करायी गयी है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन समाप्त होने के बाद कई बार विभिन्न माध्यमों से विशेष तौर पर प्राईवेट बस यूनियम के माध्यम से भी उनके उन सभी वाहन स्वामियों से अनुरोध किया गया कि जिन वाहनों का प्रयोग निर्वाचन कार्य में किया गया है, वह अपने वाहन की लॉगबुक तत्काल निर्वाचन कार्यलय में जमा कराये।

उन्होंने उन सभी वाहन स्वामियों को अन्तिम बार अवगत कराते हुए कहा कि जिनके वाहन लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयोग लाये गये है तथा अभी तक जिनका भुगतान नहीं हो पाया है, वह सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों की लॉगबुक खाता विवरण सहित निर्वाचन कार्यालय में दो दिन के अन्दर जमा करा दें, जिससे उनके वाहनों का भाड़े का भुगतान किया जा सके, अन्यथा की स्थिति में यदि वाहनों की लॉगबुक नहीं जमा करायी गयी, उन सभी वाहनों का भुगतान करना संभव नहीं होगा।

Share News