डीएम  ने  प्रधानाध्यापक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को किया निलंबित

88 Views

स्कूल में डीएम को नहीं मिली साफ सफाई, गुणवत्ताहीन था मिड डे-मील


बदायूं: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव में गुरुवार को ब्लॉक उझानी के प्राथमिक विद्यालय नौशेरा व ब्लॉक उसावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुण्डी का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय नौशेरा में अव्यवस्थाएं फैली होने और गुणवत्ताहीन मिड डे-मील मिलने पर प्रधानाध्यापक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया।
नौशेरा प्राथमिक स्कूल के  निरीक्षण में डीएम ने बच्चों से प्रश्न पूछ कर उनकी शिक्षा का स्तर जाना, जो ठीक नहीं था। मिड डे-मील भी मीनू के अनुसार नहीं बना था। गुणवत्ता भी बेहद खराब थी। रजिस्टर में बच्चों की उपस्थिति से अधिक संख्या अंकित थी। बच्चों  विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी, शौचालय भी गंदा था। जिस पर डीएम ने स्कूल की प्रधानाध्यापक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया। डीएम ने स्कूल के समीप संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां की भी स्थिति खराब थी। जिसमें सुधार के निर्देश दिए। यहां के बाद डीएम ब्लॉक उसावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुण्डी पहुंची। वहां बच्चों की शिक्षा का स्तर ठीक मिला।  बच्चों से सवाल पूछें जिसका उन्हें सही उत्तर मिला।
Share News