स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित।

108 Views

भास्कर टुडे / योगेश श्रीवास्तव 

बदायूँ । स्वछता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला गंगा समिति बदायूँ व गंगा समग्र के तत्वाधान मे केदार नाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूँ मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रदीप कुमार वर्मा व गंगा समग्र की प्रदेश संयोजक सीमा चौहान ने माँ गंगा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। कालेज में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रदीप कुमार वर्मा ने शील्ड और प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया। प्रांतीय संजोयक गंगा समग्र सीमा चौहान ने गंगा स्वच्छत्ता की शपथ दिलाई।

केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूँ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ जिसमें भाषण प्रतियोगिता में सानिया प्रथम, कृपा द्वितीय और नैनसी तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता में मधु प्रथम दिव्या द्वितीय एवं चाहत तृतीय निबंध प्रतियोगिता में मधु प्रथम कृपा द्वितीय एवं तान्या तृतीय एवं गंगा गीत प्रतियोगिता में नव्या प्रथम संध्या द्वितीय श्रद्धा तृतीय रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमलेश गुप्ता प्रधानाचार्या केदारनाथ महिला प्रवीण रानी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम आयोजिका डॉ सविता चौहान ने गंगा गीत की प्रस्तूती दी।

समस्त स्टाफ को जिला गंगा समिति की ओर से एक-एक पौधा उपहार स्वरुप भेंट किया गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक रवि चौहान ने कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था की। कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कविता रस्तोगी, संचित सक्सेना,आनंद कश्यप, दीपांजलि, मंजू सक्सेना, निधि सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

Share News