बरेली ऑप्था प्रीमियर लीग का पहला सत्र टूर्नामेंट कॉर्निया नाइट राइडर्स, ग्लूकोमा सुपरकिंग्स, रेटिना डेयरडेविल्स एवं कैटरेक्ट कांकुएरोर, टीमों के बीच खेला गया
बरेली। बरेली ऑप्था प्रीमियर लीग के पहले सत्र का टूर्नामेंट चार टीमों के बीच गंगाशील क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें कॉर्निया नाइट राइडर्स , ग्लूकोमा सुपरकिंग्स, रेटिना डेयरडेविल्स एवं कैटरेक्ट कांकुएरोर टीमों ने हिस्सा लिया। बरेली ऑप्था प्रीमियर लीग के पहले सत्र के टूर्नामेंट में शहर के सभी आई सर्जन ने अपनी सहभागिता प्रदान की। टूर्नामेंट के फाइनल में ग्लूकोमा सुपरकिंग्स टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कॉर्निया नाइट राइडर्स टीम को हराकर बरेली ऑप्था प्रीमियर लीग के पहले सत्र के टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
कॉर्निया नाइट राइडर्स टीम ने पहले खेलकर ग्लूकोमा सुपरकिंग्स टीम को 60 रनों का लक्ष्य रखा, जिसको ग्लूकोमा सुपरकिंग्स टीम ने 8 विकेट शेष रहते ही प्राप्त कर विजय हासिल कर ली। अनिल गंगवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर बरेली ऑप्था प्रीमियर लीग प्रथम सत्र के अध्यक्ष डॉ सी एस यादव, उपाध्यक्ष डॉ अक्षत बास एवं डॉ कार्मेन्द्र सिंह, सचिव डॉ सुरेश गंगवार, कोषाध्यक्ष डॉ अमित राठौर, पीआरओ डॉ अक्षय गुप्ता, डॉ विनोद राठौर एवं अन्य कई आई सर्जन एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित