परीक्षा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के सहयोग पर आधारित
बरेली। विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यालयों एवं कक्षा 06 से 11 तक के छात्रों के लिए प्रारम्भ होने जा रही है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन तारीख अब 15 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दी गयी है। विधार्थी विज्ञान मंथन, ब्रज प्रान्त, उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक रामप्रताप सिंह ने जनकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम), विज्ञान भारती (विभा) की पहल के तहत एक विज्ञान आधारित परीक्षा है, जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के सहयोग से आधारित है।
राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय (एनसीएसएम),भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त समाज वीवीएम छठी से ग्यारहवीं कक्षा के स्कूली छात्रों के बीच वैज्ञानिक चेतना विकसित करने एवं तर्कशील बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसकी परिकल्पना छात्र समुदाय में वैज्ञानिक योग्यता वाले प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने के लिए किया गया है। विधार्थी विज्ञान मंथन ब्रज प्रान्त उत्तर प्रदेश के राज्य सह समन्वयक अनुराग चित्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य लोगों में खासकर युवा पीढ़ी को विज्ञान की जानकारी देने के साथ ही रोजाना की जिंदगी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के इस्तेमाल की सही समझ भी दिया जाना है यानी महज किताबी ज्ञान नहीं व्यावहारिक ज्ञान भी। उन्होंने बताया कि अब 25 सितम्बर 2024 तक विधार्थी विज्ञान मंथन(वीवीएम) परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन या www.vvm.org.in पर अपना नामांकन कर सकते हैं।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित