विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने मुख्य अभियंता कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन 

228 Views

मुख्य अभियंता को चैयरमेन पावर कारपोरेशन को संबोधित ज्ञापन सौंपा


बरेली। विधुत संविदा मजदूर संगठन उप्र के महामंत्री सुनील गोस्वामी नेतृत्व में मुख्य अभियंता कार्यालय बरेली पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया, जिसमें बरेली से बहुत बड़ी संख्या में संविदा कर्मियों के साथ पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

संविदा कर्मियों की तमाम समस्याओं को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर मुख्य बिंदुओं को लेकर चर्चा की गयी तथा विभिन्न समस्याओं को अधीक्षण अभियंता से भी वार्ता हुई, जिसमें तमाम बिन्दुओं पर सहमति बनी। इसके पश्चात मुख्य अभियंता को चैयरमेन पावर कारपोरेशन को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मंण्डल अध्यक्ष नरेश पाल सिंह उपाध्याय, रविन्द्र, असलम, राशिद, बबलू, बिक्की, रामनिवास मिश्रा, महेश, निजाम तथा संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Share News