डेटिंग एप के जरिए हनी ट्रेप का शिकार हुआ अधिवक्ता 

379 Views
कानपुर। डेटिंग एप के माध्यम से प्रयागराज के अधिवक्ता को हनी ट्रेप में फंसाकर उसकी कार लूट ले जाने के मामले में पुलिस ने इंस्टाग्राम पर 60K फॉलोवर वाली तनु सिंह व उसके साथी सौरभ त्रिपाठी व संजोग जायसवाल को अरेस्ट किया है। आरोप है कि यह तीनो लोग मिलकर हनी ट्रेप गिरोह चला रहे थे। लड़की ने नैंसी खान के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बना रखी थी।
दरअसल हनी ट्रेप के शिकार हुए प्रयागराज के अधिवक्ता ने बताया कि उसकी डेटिंग एप से नैन्सी खान नामक लड़की से दोस्ती हुई थी। एक माह पहले उसने मिलने बुलाया। इसके बाद लड़की ने होटल चलने का दबाव बनाया। होटल पहुंचने पर लड़की ने कहा तुम अंदर जाकर देखकर आओ, कोई रिस्क तो नहीं है तब तक वह कार में है।
अंदर से जब वह लौटा तो लड़की कार समेत गायब थी। फोन भी बंद हो गया। पांच दिन पहले लड़की और उसके साथियों ने फोन पर कार के बदले पांच लाख रुपये मांगे और किदवई नगर बुलाया। बदनामी के डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। जब आरोपी पकड़ में आ गए, तो रिपोर्ट दर्ज करा दी।
Share News