गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर केसर शुगर मिल से लिया गया लिखित दस्तावेज

85 Views
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ सम्पन्न


किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके वास्तविक एवं ससमय निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश


बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज किसान दिवस विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने किसान दिवस में आए किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके वास्तविक एवं ससमय निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप कृषि निदेशक अभिनन्दन सिंह द्वारा विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में बिन्दुवार अवगत कराया गया।

तहसील बहेड़ी केसर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में चीनी मिल के महाप्रबंधक से लिखित रूप में आश्वासन लिया गया, जिसमें उनके द्वारा लिखित रूप में    कृषकों के बकाया गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में माह सितम्बर में रूपये 12 करोड़, माह अक्टूबर में रूपये 40 करोड़, माह नवम्बर में रूपये 40 करोड़ तथा बाकी गन्ना भुगतान 15 दिसम्बर 2024 तक किये जाने का आश्वासन दिया गया। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये गए कि एक सप्ताह के अन्दर मिल द्वारा बनाये जा रहे अन्य उत्पादों से कितनी आय हो रही है तथा उस पैसे का उपयोग कहां किया जा रहा है की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
नवाबगंज चीनी मिल के महाप्रबंधक के द्वारा बकाया गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि चीनी मिल को एल0एच0 चीनी मिल पीलीभीत को विक्रय कर दिया गया है, जिसकी कार्यवाही लगभग एक माह में पूर्ण हो जाने की सम्भावना है तत्पश्चात    कृषकों का अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जायेगा साथ ही अधिशासी अभियन्ता, रूहेलखण्ड नहर खण्ड को तीन कार्यदिवस में कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये एवं जिलाधिकारी द्वारा बरौर मार्ग पर 13-14 कि0मी0 पर जगह-जगह पाईप लाईन एवं केसर शुगर मिल द्वारा मुड़िया नबीबख्श बहेड़ी मार्ग पर अवैध अक्रिमण किये जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता (लोक निर्माण विभाग) को अगले तीन कार्य दिवस में शिकायत निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
डा0 रंजीत कुमार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषि से सम्बन्धित नवीन तकनीकी खेती के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कृषकों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गई। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग सहित जनपद के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
Share News