दो पत्नियां थीं सिक्योरिटी गार्ड की एक पर करता था शक
कानपुर। अवैध संबंधों के शक में पत्नि के साथ हुई कहासुनी के बाद सिक्योरिटी सर्विस में काम करने वाले गार्ड पति भगीरथ ने अपनी लाइसेंसी राइफल से पत्नि उषा को गोली से उड़ा दिया। हत्या के बाद वह खुद ही लाइसेंसी राइफल लेकर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस से उसने कहा क़ी गुस्से में उसका बीपी बढ़ गया था और वह आपा खो बैठा और पत्नि को मार डाला।
उत्तर प्रदेश कानपुर देहात में भी एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमे प्यार शक और फिर धोखे से एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक शख्स ने दो शादियां की थी, दोनों पत्नियां अलग अलग रहती थी। लेकिन एक पत्नी के अवैध संबंधों और रिश्तों के चलते पति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी के सीने में गोली मार दी। गोली मारने के बाद हत्यारोपी पहले डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को ये जानकारी दी की मैंने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में किराए पर रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड भागीराम ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी भागीराम ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर वो अलग रह रहा था। गार्ड भागीराम की पहली शादी सीमा नाम की युवती से हुई थी जिसके बाद भागीरथ को एक और महिला उषा से प्यार हुआ और उसने पहली पत्नी को बिना बताए ही उससे शादी कर ली और बाहर रहने लगा। भागीराम लखनऊ में गार्ड की नौकरी करता था।
पहली पत्नी सीमा घाटमपुर में रहती थी तो दूसरी पत्नी कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रहती थी लेकिन पहली पत्नी से दूरी बनाकर दूसरी पत्नी के पास गार्ड भागीराम नौकरी से छुट्टी मिलने के बाद जाता था। लेकिन कई दिनों तक घर न पहुंचना उसके लिए काल बन गया। दूसरी पत्नी उषा के अवैध संबंधों का भागीरथ को शक गहराया और छुट्टी लेकर लखनऊ से कानपुर देहात पहुंचा और देर रात पत्नी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।
सूचना मिलने पर तमाम अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना किया। आरोपी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं पुलिस कप्तान बीजीटीएस मूर्ती ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है उसके बाद ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित