25 Views
बीसलपुर। तहसील क्षेत्र के गांव चुर्रासकतपुर में आज बुधवार को श्रद्धालुओं ने मुख्य मार्ग पर एकत्र होकर गणेश भगवान् की प्रतिमा को सजाकर शोभा यात्रा निकाली। सभी श्रद्धालुओं ने गणेश भगवान की पूजा अर्चना की और गणेश भगवान के जयकारे के नारे लगाए। यह शोभायात्रा गांव जल्लापुर, सायर, किशनी, परेवा, मितेपुर, चौसर हरदोपट्टी, पटनिया सहित चुर्रासकतपुर पुलिस चौकी से होते हुए गांव भौरूआ, राजूपुर कुंडरी देवहा नदी में गणेश की प्रतिमा को विसर्जन किया। इस मौके पर पंडित डोरी लाल मिश्रा, महेंद्र सिंह, मनोज मिश्रा, संदीप मिश्रा, दीपक मिश्रा, राजीव मिश्रा, अनुज सिंह, राजा मलिक, रोहित मिश्रा, सोनू, अनुज सिंह, वीरपाल, मुन्नालाल, अमनदीप सिंह, झंकार सिंह सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित