36 Views
नवांगत रामघाट थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने संभाला कार्यभार
रामघाट.(बुलंदशहर) रामघाट थाने के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने चार्ज संभाला हुआ स्वागत वहीं पूर्व थाना प्रभारी पूनम जादौन को स्टाफ ने भाव भीनी विदाई दी। आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा किए स्थानांतरण में रामघाट थाने के तेज तर्रार ईमानदार नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह बनाए गए हैं जिन्होंने थाने चार्ज संभाला लिया है यह इससे पहले आहार थाना व ए एचटीयू थाना प्रभारी रह चुके हैं।
वहीं थाने की पूर्व थाना प्रभारी पूनम जादौन का खुर्जा नगर कोतवाली में एसएसआई के पद पर स्थानांतरण हुआ है। जिनको स्टाफ ने गिफ्ट व पुष्प भेंट कर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी। बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपराधियों को दिया पैगाम उन्होंने कहा है कि मेरा थाना क्षेत्र छोड़ दें अथवा अपराध अन्यथा भेजूंगा जेल। थाना क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा जुआ सट्टा इत्यादि मामलों तथा सुरक्षा व्यवस्था पर दिया जाएगा पूरा जोर दिया जाएगा अपराधी किस्म के लोगों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर थाना प्रभारी ने साथी कहा है कि कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर थाने पर किसी भी समय मिल सकता है फरियादी के लिए मेरे थाने के 24 घंटा दरवाजे खुले हैं रामघाट पुलिस जनता की सेवा में 24 घंटे सदैव तत्पर रहेगी। इस मौके पर एसआई टी एन शर्मा मुनेंद्र परिहार दिव्या चौधरी कांस्टेबल मोहित बैसला खीलेंद्र सिंह अमजद खान श्यामवीर हरि श्याम गौरव कुमार नकुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित