बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीवी को उसके आशिक क़ी बाहों में देख शौहर आपा खो बैठा उसने धारदार हथियार से वार कर पत्नि के प्रेमी और पत्नी पर अनगिनत वार किए, जिससे कि प्रेमी की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।
ट्रक ड्राइवर हलीम अहमदाबाद ट्रक लेकर गया हुआ था। बीती रात वह अचानक घर आया तो घर में बीवी ख़तिबुन्ननिशा संग प्रेमी गुड्डू सुलेमान को पाया। दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे। गुस्से में हलीम ने गुड्डू क़ी हत्या कर दी। ख़तिबुन्ननिशा क़ी हालत गंभीर है।
ये भी पढ़िए:प्यार में कत्ल: जिसके लिए पति- बच्चे ससुराल छोड़ आई.. उसी प्रेमी ने OYO होटल ले जाकर जान ले ली
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में उमरी गांव के रहने वाले गुड्डू (38 वर्ष) का प्रेम प्रसंग हरना ग्राम के रहने वाले हलीम की पत्नी ख़तिबुन्ननिशा से चल रहा था। रविवार रात को महिला ने अपने आशिक गुडडू को घर बुलाया तभी गुड्डू बाइक से महिला के पास आ गया। ट्रक ड्राइवर हलीम अहमदाबाद ट्रक लेकर गया हुआ था। बीती रात वह अचानक घर आया तो घर में बीवी ख़तिबुन्ननिशा संग प्रेमी गुड्डू सुलेमान को पाया। दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे। गुस्से में हलीम ने भांजे के साथ मिलकर बांके से ताबड़तोड़ वार कर गुड्डू और पत्नी को घायल कर दिया जिसमें गुड्डू सुलेमान की मौके पर ही मौत हो गई और ख़तिबुन्ननिशा क़ी हालत गंभीर है।
इसके क बाद घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर महकमे में भी हड़कंप मच गया। कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल हलीम व उसकी पत्नी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती का कराया। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि अवैध संबंध में हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि अपात्तिजनक हालत में देखने पर हमला किया है। पत्नी ने पुलिस को दिया बयान कैसरगंज सीएचसी में भर्ती महिला से पुलिस बयान लेने पहुंची। महिला का कहना है कि उसका पति शनिवार को दिल्ली से आया था। पति के कहने पर घर प्रेमी को बलाया। इसके बाद प्लान के तहत पति और भांजे ने लाठी, डंडे और बांके से हमला कर मार डाला। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित