अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर एक घायल दूसरे की मौत

343 Views
बुलंदशहर. डिबाई नगर के महादेव चौराहे स्थित राजपूत ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रोंदा जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया जिसको डिबाई सरकारी अस्पताल से बुलंदशहर मुख्यालय भेजा गया।
घटनाक्रम के अनुसार बाइक सवार गाजियाबाद से अपने गांव मूढ़ाखेड़ा थाना रामघाट जा रहा था तभी रविवार की देर रात्रि 2 बजे डिबाई के महादेव चौराहा स्थित राजपूत ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिसमें साबिर उर्फ साहूकार पुत्र शफी मौहम्मद 28 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और दूसरा घायल अखिलेश पुत्र अवधेश 25 वर्ष निवासी ग्राम नरुपुर कटका थाना पाली जिला अलीगढ़ को डिबाई सरकारी अस्पताल से बुलंदशहर रेफर कर दिया गया। मृतक युवक गाजियाबाद में मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता था। मृतक के पास तीन मासूम लड़के हैं। इसकी शादी 8 वर्ष पहले हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम करके बुलंदशहर भेज दिया गया।
Share News