343 Views
बुलंदशहर. डिबाई नगर के महादेव चौराहे स्थित राजपूत ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रोंदा जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया जिसको डिबाई सरकारी अस्पताल से बुलंदशहर मुख्यालय भेजा गया।
घटनाक्रम के अनुसार बाइक सवार गाजियाबाद से अपने गांव मूढ़ाखेड़ा थाना रामघाट जा रहा था तभी रविवार की देर रात्रि 2 बजे डिबाई के महादेव चौराहा स्थित राजपूत ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिसमें साबिर उर्फ साहूकार पुत्र शफी मौहम्मद 28 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और दूसरा घायल अखिलेश पुत्र अवधेश 25 वर्ष निवासी ग्राम नरुपुर कटका थाना पाली जिला अलीगढ़ को डिबाई सरकारी अस्पताल से बुलंदशहर रेफर कर दिया गया। मृतक युवक गाजियाबाद में मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता था। मृतक के पास तीन मासूम लड़के हैं। इसकी शादी 8 वर्ष पहले हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम करके बुलंदशहर भेज दिया गया।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित