118 Views
बारिश से किसानों की हुई बर्बाद फसलों का जल्द करें सर्वे:डीएम
तत्काल फसल क्षति का सर्वे कराने एवं क्षतिपूर्ति धनराशि के वितरण के संबंध में कृषकों के आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक कलैक्ट कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये
फसलों के निरीक्षण के दौरान खुर्जा एसडीएम तथा शिकारपुर एसडीएम अन्य अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे
बुलंदशहर.सोमवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा अतिवृष्टि से हुई फसल-क्षति का जनपद के अनेक ग्रामों में स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा तहसील खुर्जा के ग्राम किर्रा, माछीपुर, बरतौली, अगवाल तथा तहसील शिकारपुर के ग्राम पहासू देहात आदि ग्रामों में क्षतिग्रस्त फसलों का मौके पर ही स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उक्त ग्रामों में उपस्थित किसानों से वार्ता कर, फसल क्षति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी खुर्जा दुर्गेश सिंह एवं उपजिलाधिकारी शिकारपुर दीपक कुमार पाल को प्रभावित ग्रामों में तत्काल फसल क्षति का सर्वे कराने एवं क्षतिपूर्ति धनराशि के वितरण के संबंध में कृषकों के आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक कलैक्ट कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित