77 Views
पर्यावरण के क्षेत्र में वृहद स्तर में कार्य करने पर होंगे पुरस्कृत, वर्तमान में चला रहें हैं ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव की मुहिम
उन्नाव। निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के द्वारा आगामी 22 सितंबर 2024 को दिल्ली के रिवरसाइड स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब में उत्तर प्रदेश के पर्यावरण विद, समाज सेवी एवम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले उन्नाव के सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को संस्था द्वारा ऑक्सीजन मैन ऑफ यू पी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन संस्था के फाउंडर और मुख्य निदेशक डॉक्टर नीरज गुप्त ने बताया कि उन्नाव के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व एवम् परिषदीय विद्यालय के शिक्षक प्रदीप वर्मा को पर्यावरण संरक्षण, वृहद मात्रा में पौधरोपण के सफल प्रयास एवम दीर्घ समय से इस ओर किए जा रहे प्रयासों के लिये सम्मान हेतु चयनित किया गया है। सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा शुरू की ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव मुहिम प्रदीप वर्मा संचालन में वृक्ष रक्षा जन सुरक्षा के लिए व्यापक कार्य कर रही है इसके तहत बहुतायत में लोग वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होते हुए इनसे जुड़ रहे हैं। अनूप मिश्र द्वारा गत 27 वर्षों से इस दिशा में काम करने और लाखों की संख्या में पौधे रोपित करने के कारण ही उन्हें ट्री मैन के नाम से पहचाना जाता है। दोनो के प्रयासों से पर्यावरण पर सकारात्मक असर पड़ा है। संस्था ने देश विदेश की महान हस्तियों की मौजूदगी में सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को ऑक्सीजन मैन ऑफ यू पी अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय निदेशक डॉक्टर साहू, ग्लोबल गवर्नर पदम श्री डॉक्टर विजय शाह, राष्ट्रीय सचिव सीए शंकर अडनानी, मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला,डॉ. एच. एस. रावत, विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष चोपड़ा (हरियाणा ), डॉ. प्रवेन्दर सिंह (थाईलैंड ), डॉ इंद्रजीत शर्मा (अमेरिका ), सेलिब्रेटी सिद्धि जोहरी ( मिस इंडिया इंटरनेशनल ) गेस्ट ऑफ ऑनर से विनय चंद्र जैन, नोएडा सीए शंकर अडनानी महाराष्ट्र डॉ राजीव रंजन पांडे, बिहार, मानवेंद्र रावत, दिल्ली, डॉ. साधु साहेब, डॉ.परविंदर सिंह थाईलैंड, संत डॉ सौरभ पांडेय, पदम श्री डॉ. विजय शाह, महाराष्ट्, डॉ आशीष चोपड़ा, डॉ. एच. एस. रावत (सनातन धर्म गुरु) दिल्ली के साथ इस कार्यक्रम में सेलिब्रेटी गेस्ट के तौर पर मिस यूनिवर्स सिद्धि जोहरी, काठमांडू नेपाल शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता धरा धाम प्रमुख संत डॉक्टर सौरभ पांडे करेंगे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित