फतेहपुर में नवांगतुक जिलाधिकारी राविन्द्र सिंह नें कार्यभार किया ग्रहण।

128 Views

फतेहपुर। नवागंतुक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। रविन्द्र सिंह सिंह वर्ष 2014 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है।इनका जन्म १८मार्च१९९१को राजस्थान के झुंझनू जनपद में हुआ था जो कि मूल निवासी बतायें जा रहें हैं, वह आई0आई0टी0 मुम्बई से बीटेक कम्प्यूटर साइंस में शिक्षा प्राप्त की है।इसके बाद यूपीएससी की तैयारी की और २०१४ बैच के आईएएस अधिकारी बनें वहीं जानकारी के मुताबिक ईंन्हे मणिपुर कैडर मिला, मणिपुर में सेवाएं देने के दौरान उनकी शादी यूपी कैंडल २०१७ बैच की आईपीएस डां० दीक्षा शर्मा से हुई।

 

केन्द्र सरकार की गाड़ी लाईन के चलतें रविन्द्र को इंण्टर स्टेट तबादला मिला गया।यूपी कैंडल के आईएएस अधिकारी बननें के बाद ईंन्हे १६जून २०२०को गौतमबुद्ध नगर में फहली ज्वाइनिंग यमुना अथॉरिटी एक्सप्रेस–वे में बतौर एसीओ मिली लगभग दो वर्ष आठ माह तक सेवाएं दीं। वही जनपद शामली में जिलाधिकारी के पद पर पहली बार सेवाए दी है।जानकारों के मुताबिक लगभग १८ माह तक जिलाअधिकारी रहे रविंनद्र सिंह ने कई बेहतरीन काम किये थे जिसकी चर्चा शासन स्तर पर होती है। पड़ोसी जनपद में बतौर पुलिस अधीक्षक दीक्षा हमेशा सुर्खियों में रही, मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहनें वाली ३४वर्षीय दीक्षा में एमबीबीएस पढ़ाई करनें के बाद दिल्ली के अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ भी रहीं हैं। इसके बाद उन्होने यूपीएससी की पढ़ाई करतें हुये टहलें ही प्रयास में २०१७ बेच की आईपीएस अधिकारी बन गई, गाजियाबाद में नौकरी के दौरान पांच साल की बेटी से रेप और हत्या के एक मामले में आरोपी को महज ६५ दिन में ही फांसी के फंन्दे तक पहुचानें का काम इनकी पत्नी ने किया था तभी से दीक्षा शर्मा अचानक ही मीडिया की सुर्खियों में आ गई।

 

वहीं आज फतेहपुर में नवांगतुक जिलाधिकारी के रूप में बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक योजनाओं, जन कल्याणकारी योजनाओं, कौशल विकास मिशन, बेसिक बुनियादी ढांचे का सुद्रीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश के कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा और आईजीआरएस, जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण त्वरित, प्राथमिकता से किया जायेगा। आंगनबाड़ी एवं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने पर जोर देते हुए कहा कि ये आने वाली पीढ़ी का भविष्य है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूंछे गए सवालों का जवाब बड़े सहज भाव से देते हुए कहा कि आप द्वारा दिए गए सुझावों-सवालों का नियमानुसार कार्यवाही कर अमल में लाया जाएगा।

 

इस कार्यभार ग्रहण के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी सहित पत्रकार बंन्धु उपस्थित रहे।

Share News