भास्कर टुडे/ योगेश श्रीवास्तव
बरेली। गौतम बुद्ध नगर में बरेली के वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन एवं अन्य वरिष्ठ कवियों नोएडा के पंडित साहित्य कुमार चंचल, मथुरा के जे.पी. रावत, ग्रेटर नोएडा के किशोर श्रीवास्तव, बुलंदशहर के डॉ. हरेंद्र हर्ष एवं अलीगढ़ के युवा कवि सतीश दीक्षित द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर विशेष रूप से नेपाल से पधारे त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल केे प्रोफेसर्स डॉ.घनश्याम न्योपाने ‘परिश्रमी’ एवं डॉ. देवी पंथी को हिंदी भाषा में उनके उल्लेखनीय योगदान उन्हें माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र व लेखनी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रख्यात शब्दावली के पंडित साहित्य कुमार चंचल के सुंदर संचालन एवं दिशा निर्देशन में उनके स्टूडियो में नेपाल के अतिरिक्त भारत के अन्य नगरों से पधारे कवि एवं साहित्यकारों की सुंदर कविताओं की रिकॉर्डिंग विभावरी वत्स द्वारा की गई। अपनी रचनाओं द्वारा भारत नेपाल मैत्री को प्रगाढ़ करने में बदायूं के कवि पी.एस.यादव को नेपाल से पधारे डॉ. देवी पंथी एवं डॉ. घनश्याम न्योपाने ‘परिश्रमी’ द्वारा गोल्ड मेडल पहनाकर, माल्यार्पण कर, नेपाली पटका ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण