प्रयागराज। सोराव थाना क्षेत्र में राम जानकी गेस्ट हाउस ओयो होटल में 30 साल के विवेक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका सुमन ( 35) क़ी उसी के दुपट्टे से फांसी लगाकर हत्या कर दी। दोनों रूम में रुके थे। किसी बात पर विवाद हुआ और विवेक ने सुमन को मार डाला। सुमन को मारने के बाद लगभग पांच घंटे तक विवेक सुमन की लाश के पास बैठा रहा बाद में खुद थाना जाकर सरेंडर कर दिया और पुलिस को हकीकत बता दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Also Read:यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम: रिश्वत मांगे जाने पर तत्काल इस नंबर शिकायत दर्ज कराए
घटना रविवार की है दोनों ही सोरांव के पास उसरी गांव के सामने ओयो होटल में रूके थे। विवेक ने थाने में बताया कि सुमन क़ी 16 साल पहले बाल करनपुर ठगरी गांव के रामआसरे से शादी हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे भी थे। वह दो साल से अपने मायके में ही रह रही थी। युवक का कहना था की 7 साल से वह उसके साथ रिलेशन में थी। दोनों पति-पत्नी के तरह रहने लगे थे। विवेक ने बताया कि अब सुमन उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। अब वह उसे रिलेशन के बदले ब्लेकमेल कर रही थी विवेक के अनुसार सुमन कह रही थी कि तुमने मुझसे शारीरिक संबंध बनाए हैं या तो शादी करो नहीं तो मैं थाने में शिकायत करूंगी । इसी बात पर विवाद हुआ और उसने सुमन को दुपट्टे से गला घोटकर मार डाला। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण