80 Views
राहगीरों ने वन दरोगा पर लगाया मारपीट कर राइफल तानने का आरोप
तीन लोगों के बयान दर्ज,वन दरोगा पर कार्रवाई तय
पूरनपुर। दियोरिया रेंज की टूटा पुल वन चौकी बैरियर पर जाम छलकाने के बाद राहगीरों पर राइफल तानने के मामले में वन दरोगा की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रभागीय वनाधिकारी ने मामले की जांच उप प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपी है। जांच के बाद दरोगा पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
गुरुवार इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ। प्रसारित वीडियो में वन्यजीवों की सुरक्षा में तैनात वन दरोगा चौकी बैरियर पर जाम छलका रहे थे।वीडियो दियोरिया रेंज के टूटा पुल वन चौकी बैरियर का बताया जा रहा है।प्रसारित वीडियो में कुछ पुरुष और महिलाएं वन दरोगा पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने और मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं।शराब के नशे में राइफल तानने का भी आरोप लगाया गया।वन दरोगा भी राहगीरों पर कार्रवाई करने की बात रहे है। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगाकर हंगामा हो रहा है। वीडियो बनाने के दौरान वन दरोगा शराब से भरे गिलास को फेंक रहा है।
पीटीआर प्रभागीय वनधिकारी मनीष सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया है। पीटीआर एसडीओ रमेश चौहान को वन दरोगा के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। ड्यूटी के दौरान शराब पीने और राइफल तानने के आरोप की जांच शुरू होने से विभाग में खलबली मची हुई है।जांच के बाद वन दरोगा के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।
प्रसारित वीडियो संज्ञान में आया है।तीन लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।प्रसारित वीडियो की जांच उप प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपीं गई है।जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मनीष सिंह, डीएफओ पीटीआर।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित