‌शासन की नीतियों पर अमल करना पहली प्राथमिकता: नवागत डीएम निधि गुप्ता वत्स 

142 Views

अमरोहा की नवागत डीएम निधि गुप्ता ने संभाला कार्यभार


अमरोहा। बरेली नगर निगम के नगर आयुक्त पद से तबादला होकर आईं नवागत डीएम निधि गुप्ता वत्स ने रविवार को अमरोहा कलैक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार संभाला है। अमरोहा पहुंचने पर डीएम को एडीएम वित्त एवं राजस्व ब्रजेश त्रिपाठी, एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव, पीडी अमरेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों ने बुके भेंट कर स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात ट्रेज़री पहुंचकर डीएम ने महत्वपूर्ण अभिलेखों में हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यालय में, भी अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम निधि गुप्ता ने शासन की नीतियों को अमल करना अपनी प्राथमिकता बताया। टीम वर्क के साथ सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवतापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी निर्धारित समय तक बैठकर शिकायतों को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। इसी क्रम में डीएम ने समस्त अधिकारियों को अपने सभी विभागीय कायों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए।
बता दें कि आईएएस निधि गुप्ता वत्स की डीएम के रुप में पहली तैनाती है। वह 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की थी। पहली पोस्टिंग 2016 में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में आगरा में हुई। बाद में उन्हें जॉइन मजिस्ट्रेट और एडिशनल हाउसिंग कमिश्नर लखनऊ बनाया गया इसके बाद उनकी तैनाती मुख्य विकास अधिकारी के रूप में जनपद हरदोई में मिलीं। 2021 में विशेष सचिव एक्साइज डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में रही है। 16 जुलाई 2022 से बरेली में नगर आयुक्त के पद पर थे और अब शासन द्वारा उन्हें डीएम के रुप में पहली तैनाती जनपद अमरोहा में मिली है।
Share News