ग्राम समाज की भूमि पर दबंग ने किया कब्जा, मौके पर पहुंची राजस्व टीम

80 Views
बीसलपुर। जनपद की तहसील बीसलपुर क्षेत्र के गांव रिछोला सबल में समाज की खाली पड़ी दो एकड़ की भूमि पर गांव के ही एक दबंग ने अवैध कब्जा कर निर्माण करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर गांव के जागरूक नागरिकों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के लेखपाल व कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा निर्माण कार्य रुकवाया। इस संबंध में ग्राम प्रधान पति यूनिस द्वारा बताया गया है कि जो अवैध निर्माण हो रहा था उसे रोक दिया गया है तथा वहीं पर ब्रह्म देवी स्थित है उनकी मरम्मत कराई जाएगी और दबंग से ग्राम समाज की भूमि कब्जा मुक्त कराई जाएगी। यह मामला गांव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह तरह की अटकलें लग रहे हैं कि ग्राम प्रधान ने ही इस जगह पर कब्जा कराया लोगों का आरोप है लेकिन ग्राम प्रधान का कहना है कि हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है।
Share News