राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 90559 वादों का किया गया निस्तारण

127 Views

आपराधिक मामलों में 747035 रूपये अर्थदंड व बैंक प्री – लिटिगेशन वादों में 32897755 रूपये की धनराशि कराई जमा


लोक अदालत में समय एवं धन की लोगों ने की बचत, प्राप्त किया लाभ


बुलंदशहर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाता आ रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय, जनपद बुलन्दशहर व वाह्य स्थित न्यायालय खुर्जा तथा अनूपशहर, ग्रामीण न्यायालय स्याना व डिबाई तथा समस्त तहसीलों पर किया गया। जिसका शुभारम्भ मंजीत सिंह श्योराण, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित कर किया गया।
 लोक अदालत में शहजाद अली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से सुलह-समझौते के आधार पर कुल 90559 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें आपराधिक मामले के 9424 वादों में 747035 अर्थदण्ड वसूल किया गया, 32 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण करते हुए कुल रूपये 32463000 का मुआवजा दिलाया गया, परिवार न्यायालयों द्वारा कुल 99 वैवाहिक वाद निस्तारित किये गये। 138 एन0आई0 एक्ट के 19 वाद 1100000 धनराशि द्वारा निस्तारित कर,  51 सिविल वाद निस्तारित किये गये। (223 विद्युत) विद्युत वाद, धनराशि 63500 से निस्तारित किये गये तथा 490 बैंक प्री-लिटिगेशन विवादों में लोन की धनराशि 99932945 थी, जिसमें 67962255 की धनराशि पर समझौता कराकर उसी समय नगद 32897755 की धनराशि जमा करायी गई तथा 79109 अन्य प्रीलिटिगेशन वाद प्रशासन द्वारा निस्तारित किये गये।
पीठासीन अधिकारी अजय कुमार मिश्र के निकट निर्देशन पर भारी संख्या में नोटिस सम्मन तथा अन्य आदेशिकाएं न्यायालय कर्मचारी हिमांशु मलिक (वरिष्ठ लिपिक ) द्वारा जारी किए गए इसी कारण लोक अदालत पर न्यायालय ने एसीजे (एसडी) प्रथम 865 वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में जनता की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा छिड़काव कार्य, एम्बुलेन्स, पानी का टैंकर व अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की गयी। लोक अदालत के अन्त में जनपद न्यायाधीश, बुलन्दशहर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सभी न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, बीमा कम्पनी व बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण तथा वादकारीगण को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक  14 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा।
जिसमें अन्य न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारी चमनेश, नामित अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Share News