देसी शराब के ठेकों पर ओवर रेट बिक्री का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है

286 Views

ऐसा ही एक वीडियो ग्राम उस्मानपुर देसी शराब ठेके का है जो वायरल हो रहा है

 

भास्कर टुडे / योगेश श्रीवास्तव 

सहसवान। थाना जरीफनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उस्मानपुर में स्थित देसी शराब के ठेके पर एक व्यक्ति द्वारा देसी शराब का पैकेट लेने पर सेल्समेन द्वारा उसे प्रिंट रेट से ₹10 जायदा लिए जाने का मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर थाना जरीफ नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उस्मानपुर देसी शराब के ठेके पर वायरल वीडियो में देसी शराब का पैकेट लेने पहुंचे शौकीन मिजाज युवक से सेल्समेन द्वारा ₹10 पैसे लेने पर युवक ने कहा कि जब पैकेट पर ₹70 का प्रिंट है तो ₹80 क्यों दिए जा रहे हैं इस पर सेल्समैन उसे धमकी दे रहा है की जो करना हो वह कर लो ₹10 तो आपको देने होंगे सेल्समेन एवं शराब की शौकीन युवक द्वारा की गई वार्तालाप का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इससे पूर्व भी सहसवान तहसील क्षेत्र की का ए देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक सेल्समैन द्वारा वसूली किए जाने की शिकायत है एवं वीडियो वायरल होते रहे हैं परंतु आबकारी विभाग द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी लाइसेंस धारक के विरुद्ध या सेल्समैन के विरुद्ध कोई कार्यवाही न किए जाने से लाइसेंस धारक ब सेल्समैन के दिन पर दिन हौसले बढ़ते जा रहे हैं।

अब देखना है की आबकारी विभाग ग्राम उस्मानपुर के देसी शराब ठेके पर ओवर रेटिंग का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्या कार्रवाई अमल लाई जाती है या फिर…… …………

Share News