क्षेत्रीय लोगों की मांग के अनुसार होगा सड़क का निर्माण : विधायक 

135 Views
बुलंदशहर. रविवार को गांव सोही स्थित प्राचीन मंदिर के निकट निजी गेस्ट हाउस में सोमना रोड़ की सड़क चौड़ीकरण को लेकर किसान यूनियन सहित क्षेत्रीय लोगों का धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। सूचना पर पहुंचे विधायक अनिल शर्मा ने क्षेत्रीय लोगों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने धरना समाप्त किया।
बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर विधान के गांव सोही में शिव मंदिर के निकट स्थित निजी गेस्ट हाउस में सड़क चौड़ीकरण को लेकर क्षेत्रीय लोगों का किसान यूनियन के साथ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। निजी गेस्ट हाउस में आयोजित धरना प्रदर्शन में शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, सहायक अभियंता अतुल शर्मा पीडब्ल्यूडी विभाग खुर्जा के साथ मौके पर पहुंच गए। विधायक अनिल शर्मा ने पीडब्लूडी के अधिकारी को सड़क चौड़ीकरण को लेकर चर्चा की। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने कहा विभाग के नियम के अनुसार क्षेत्रीय लोगों की मांग के अनुसार सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
क्षेत्रीय लोगों की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ने पर सड़क का चौड़ीकरण भी कराया जाएगा। जिससे क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। सड़क निर्माण होने से छात्र छात्राओं सहित किसानों को काफी लाभ मिलने के साथ कस्बा पहासू का रोजगार भी बढ़ेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिन पंडित, रामपाल सिंह, रिंकू शर्मा, ध्रुव पंडित, शनि तिवारी, हरपाल सिंह, राकेश सिंह प्रधान, विक्रांत सिंह, डॉ. अजय कुमार, महेंद्र सिंह, सोमवीर सिंह, रूम सिंह, राजकुमार, आल्हा सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Share News