21 Views
तमाम टूटी सड़कें हादसों को दे रही न्यौता जिम्मेदार अधिकारी बेखबर
टूटी सड़के लोगों की बनी जी का जंजाल कहीं क्षेत्र वासियों का आक्रोश कहीं फुट ना जाए
रामघाट.(बुलंदशहर) लगातार 3 दिन से हुई बरसात के कारण सड़कों में पड़े गहरे गहरे गड्ढों से सड़क दुर्घटना की बड़ी आशंका बनी हुई है अगर लोक निर्माण विभाग ने गड्ढों को नहीं भरा तो हो सकता है कोई बड़ा हादसा आखिर इसका कौन जिम्मेदार होगा
आपको बता दें 3 दिन से हुई लगातार बरसात के कारण डिबाई क्षेत्र में अलीगढ़ बुलंदशहर की सीमा से लेकर बाया रामघाट से नरौरा तक सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे पड़ गए हैं जिसके कारण वाहन चालक बेहद परेशान है।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह मार्ग के फौजी चौराहा जरगवां रामघाट तिराहा सिलाहरी नरौरा स्थान पर सड़क में गहरे लंबे गड्ढे पड़ गए हैं जिसके कारण बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। गड्डों के कारण बाइक सवार गिर रहे हैं अगर इन गड्ढों को लोक निर्माण विभाग ने जल्द नहीं भरवाया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
डिबाई विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का तो बुरा हाल है जैसे रामघाट नरौरा मार्ग सिलाहरी बाया बेलौन होते हुए रतनपुर तिराहे तक तथा रामघाट में हजारा नहर से लेकर गौकुलपुर गांव तक सड़क का बुरा हाल है जर्जर सड़कों पर बाइक व कार की तो बात छोड़िए आम आदमी स्कूली बच्चें जर्जर सड़क पर कीचड़ के दलदल के कारण पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। इन जर्जर सड़कों के कारण ग्रामीण लोग बेहद परेशान हैं जिससे जनता में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को सख्त आदेश दिए हैं कि नवरात्रों से पहले उत्तर प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए अब देखना यह है लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के निर्देशों को कितनी तवज्जों देते हैं।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित