शाहजहाँपुर। नवागत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कोषागार पहुंचकर शाम 06ः00 बजे विधिवत पदभार ग्रहण किया, जनपद के सभी अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जिलाधिकारी मूलतः देवरिया जिले के निवासी है तथा 2013 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है। इससे पूर्व में उ0प्र0 शासन में विशेष सचिव नगर विकास, नई दिल्ली में नगर पलिका परिषद् के निदेशक जैसे महत्वपूण पदों पर अपनी प्रशासनिक सेवा दे चुके है। उन्होने बताया कि गजियाबाद, प्रयागराज सहित अन्य स्थानो पर भी तैनात रहे है।
नवागत जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। उन्होने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई सहित इनफोर्समेंट की कार्यवाही, माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही सहित जनता की शिकायतों का पारदर्शिता के साथ त्वरित निस्तारण प्राथमिकता में है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण