आपूर्ति ठप्प होने से क्षेत्र की जनता में भारी गुस्सा, कभी भी सड़कों पर फैल सकता है आक्रोश
सहसवान। विद्युत अधिकारियों की लापरवाही से नगर के मुख्य बाजार विल्सन गंज तथा उसकी सीमा क्षेत्र में ने वाले मोहल्ला नवादा मोहल्ला नसरुल्लागंज के आधे भाग में बीते 5 दिन से विद्युत ट्रांसफार्मर ठोकने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी है जिसके कारण मोहल्ले वासी बा व्यापारी उमस भरी गर्मी के चलते जहां भारी परेशान हैं वही कई स्थानों पर पेयजल की समस्या के अलावा घरों में अंधेरा छाया हुआ है मोहल्ले वासियों ने कई बार मामले की जानकारी विद्युत अधिकारियों को दी परंतु उन्होंने विद्युत आपूर्ति सुचारू कराई जाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई विद्युत अधिकारियों द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रारंभ करने में उनकी दिलचस्पी न होने पर व्यापारियों तथा मोहल्ले वासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है उनका कहना है की 5 दिन से ठप्प विद्युत आपूर्ति को सुचारु करने के लिए अधिकारियों द्वारा जो लापरवाही दिखाई जा रही है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है उमस भरी गर्मी के कारण मासूम बच्चों व ग्रहणियों का बुरा हाल है वही रात के समय घरों में पूर्ण रूप से अंधेरा छाया रहता है वर्षा ऋतु के चलते परिवार के लोग कीड़ों मकोड़े के डर के कारण सौ भी नहीं पा रहे हैं आक्रोशित मोहल्ले वासियों का कहना है कि उन्होंने विद्युत आपूर्ति ठप्प होने की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी दी परंतु कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। जबकि लोगों का कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी कीमत पर विद्युत आपूर्ति भंग ना की जाए अगर किसी करना बस विद्युत आपूर्ति ठप हो भी जाए तो वैकल्पिक व्यवस्था करके आपूर्ति सुचारू की जाए परंतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश सहसवान खंड विद्युत खंड कार्यालय के अधिकारियों पर लागू होता नहीं दिख रहा है जिसके कारण क्षेत्र की जनता का गुस्सा कब सड़कों पर आ जाए कह पाना मुश्किल है लोगों का कहना है की अधिकारी उनके सब्र का इंतजार ना करें इसलिए समय रहते हुए तत्काल विद्युत आपूर्ति सुचारू करें अन्यथा की स्थिति में क्षेत्र की जनता सड़कों पर कभी भी प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उमड सकती है अगर क्षेत्र की जनता प्रदर्शन करती है तो उसकी जिम्मेदार विद्युत अधिकारी एवं स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी होंगे।
इस बाबत विद्युत खंड अधिकारी सहसवान से बात मोबाइल पर पक्ष जानने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित