जहांगीराबाद.(बुलंदशहर) नगर नगर में क्षेत्र में कई दिनों से भारी वर्षा होने से किसानों के लिए आफत लेकर आई है। इस भारी वर्षा से किसानों के खेतों में दो-दो फीट पानी भर गया है और धान की फसल ताकि खड़ी है हवा और बारिश के चलने से धान खेतों में गिर गया है। इससे किसान को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा और जो किसान सब्जी होते हैं उन्हें भी भारी नुकसान हो रहा है उसकी सभी सब्जियों की फसल खराब है गल रही है। इस झमाझम बारिश से गर्मी से तो राहत मिली है बारिश से हर वार्ड में जल भरा हुआ है जिससे नगर वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई ठीक से न होने के कारण नगर के चारों तरफ जल भराव हो रहा है इस वजह से नगर वासियों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही है मौसम साफ होने से सांस के मरीजों को राहत मिली है। वर्षा होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है मगर वर्षा से नगर पालिका के दावों की पोल खुल गई है बारिश के कारण सभी रास्तों में जल भराव हो गया है नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है झमाझम वर्षा से तापमान में भी गिरावट आई है। वही बारिश बारिश से पेड़ पौधों को जीवन को मिला है उधर भारी वर्षा के कारण जगह-जगह पेड़ भी गिर गए हैं उसे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है मगर भारी वर्षा होने के कारण विद्युत विभाग बिजली को बंद कर देते हैं ताकि पोलों पर कहीं करंट ना उतरे और जनमानस को कोई हानि ना हो सके और पशुओं को भी कोई हानि ना हो सके क्योंकि आवारा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती