174 Views
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त जिला एवं अपर जिला शासकीय अधिवक्ताओं व अभियोजन संवर्ग के अधिकारियों के विगत तीन माह में किये गये कार्यों जिसके अन्तर्गत केसों के निस्तारण व सजा दिलवाने आदि में अच्छा कार्य करने वाले शासकीय अधिवक्ताओं की प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया गया तथा शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार बाजपेयी और संजीव कुमार श्रोतीय को अपने कार्य प्रदर्शन में अगली बैठक तक सुधार लाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि स्पेशल कोर्ट के वादों, अनिवार्य सेवाओं तथा विद्युत सम्बन्धी मा0 न्यायालयों में प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही गम्भीर अपराधों में जो लोग दोष मुक्त हुये हैं ऐसे वादों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये गये। विभिन्न लम्बित वादों को देखते हुये मॉनिटरिंग सेल की बैठक में ई0सी0 एक्ट तथा आवश्यक वस्तु निगम में कोर्ट के दिन बढ़ाये जाने की बात रखे जाने के भी निर्देश दिये गये। आबकारी तथा खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करायें।
बैठक में निर्देश दिये गये कि जनपद के थानों में रखें वाहनों की कैटेगरीवार सूची बना लें, जिसके अन्तर्गत एक्सीडेंट वाले वाहन, गैर कानूनी सामान ढोने में इस्तेमाल हुये वाहन, आपराधिक कार्यों में इस्तेमाल वाहन तथा लावारिस वाहनों की अलग-अलग सूची बना ली जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक क्राइम मुकेश प्रताप सिंह सहित शासकीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण