61 Views
सीएमओ के निर्देशन में चला मॉक ड्रिल
ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी, जनरल वार्ड की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुलंदशहर :(राजेन्द्र सिंह) शुक्रवार को स्याना सीएचसी में पहुंचे एसीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार के निर्देशों में मॉक ड्रिल चला मॉक ड्रिल के दौरान एसीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीज को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान कराए जाने के लिए विभाग अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। एसीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई हैं। साफ सफाई व मरीज को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बारीकी से देखा गया है। शुक्रवार को नगर में पहुंचे एसीएमओ ने अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना ही प्राथमिकता
एसीएमओ प्रवीण कुमार ने कहा कि मरीज को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना ही प्राथमिकता है। अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। साथ ही दवाइयों का पर्याप्त रूप से स्टॉक मौजूद है। दवाइयां के स्टॉक के बारे में बारीकी से जानकारी ली गई है। व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार, डॉ अभिषेक डॉक्टर विनीत त्यागी चीफ फार्मासिस्ट बी एस पवार वार्ड बॉय राम अवतार हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती