187 Views
लोन की फाइल तैयार करने के लोगों से वसूलते थे 6320 रुपये, देते थे 50 से लेकर 5 लाख लोन की गारंटी
सहसवान : माइक्रो लोन करने के नाम पर भोले भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर नटवरलाल फरार हो गया। पीड़ितो की तहरीर पर पुलिस ठगी करने वाले नटवरलालों को तलाश कर रही है। यह लोग लोगों को 50 हजार से लेकर पांच लाख तक लोन दिलाने के नाम पर फाइल तैयार करने के वसूलते थे 6320 रुपये वसूलते थे। 15 से 20 दिनों के अंदर लाखों रुपये एकत्रित होने के बाद कंपनी का संचालन फरार हो गया।
नाधा में नटवरलालों ने वाकायदा एक किराये के मकान में माइक्रो लोन के नाम से एक फाइनेंस कंपनी खोल रखी थी। जिस दुकान में कंपनी खोली गई थी। उस मकान मालिक के लड़के को भी धोखाधड़ी करने कंपनी के प्रबंधक डी के यादव ने अपने ग्रुप में शामिल कर लिया था। फाइनेंस कंपनी होम लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन, वाहन लोन, केसीसी लोन, आधार कार्ड लोन,पर्सनल लोन, और मुद्रा लोन का झांसा देकर लोगों से फाइल तैयार करने के मकान मालिक लड़के मोबाइल नंबर से उसके बैंक खाते 6320 रुपये डलवाते थे। यह लोग 50000 से लेकर 5 लाख तक का होम लोन करने की गारंटी देते थे। कहते थे कि लोन स्वीकृत होने पर उन्हें मात्र दो प्रतिशत ब्याज देना होगा। लोन एक माह के अंदर स्वीकृत धनराशि उनके खाते में आ जाएगी।
15 से 20 दिनों के अंदर इन लोगों को नेटवर्क पूरे क्षेत्र में फैल गया। सैकड़ों लोगों ने इनके झांसे में आकर लोन लेने के चक्कर में रुपये जमा करा दिए। एक माह का समय पूरा होने से पूर्व ही यह लोग रातों-रात रफूचक्कर हो गए। उनका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ हो गया। कई दिनों लोन फाइनेंस कंपनी का ऑफिस न खुलने पर लोगों को ठगे होने का एहसास होने लगा। उन्होंने मकान मालिक के लड़के से संपर्क किया। मकान मालिक का लड़का भी लोगों की बातें सुनकर हक्का-बक्का रह गया। जब लोगों ने मकान मालिक के लड़के पर दबाव बनाया, तब वह भी घर से फरार हो गया। लोन के नाम पर ठगी के शिकार वीरेश पुत्र सरनाम सिंह, कल्याण पुत्र सत्यराम, और सोमवीर पुत्र भरत सिंह निवासीगण ग्राम गुलड़िया थाना जरीफनगर पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल माइक्रो फाइनेंस कंपनी चलाने वाले सभी फरार बताए जा रहे हैं।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण