मेरठ मंडल आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

26 Views

बुलंदशहर. मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने मेरठ में उद्योगपतियों और अधिकारियों व नवनियुक्त इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चेयरमैन तरसेम गुर्जर के साथ की समीक्षा बैठक। नवनियुक्त चेयरमैन तरसेम गुर्जर ने उद्योगपतियों की समस्या बताते हुए मंडल आयुक्त जे सेल्वा कुमारी से की उद्योग और व्यापार और उद्योगपतियों की समस्याओं पर चर्चा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष तरसेम गुर्जर ने जनपद बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद के पवसरा रोड से लेकर अनामिका शुगर मिल तक रोड बनाने की मांग मंडल आयुक्त जे सेल्वा कुमारी से की, जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

 

 

इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो या खनन माफिया समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहे। उन्होंने कहा कि मेरठ मंडल में किसी भी कीमत पर कानून और व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े। यदि ऐसा होता है तो जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनता के बीच पुलिस की सख्त और संवेदनशील छवि दिखनी चाहिए। मंडल आयुक्त आज मेरठ आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में उद्योगपतियों और अधिकारियों को संबोधित कर रही थी।

Share News